इंडिया लॉयर्स T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची डी एल डव्ल्यू यूपी तथा सर्वोच्च न्यायालय की टीमें
BHT news, ऊना: जिला में चल रहे ऑल इंडिया लॉयर्स T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवें संस्करण के चौथे दिन दो सेमीफ़ाइनल मैच हुए खेले गये। जिसमें डीएल डव्ल्यू यू पी ने एपेक्स टीम को तथा एस सी एल एस ए क्रिकेट टीम ने राजस्थान की टीम को हराया । शनिवार को दोनों टीमों का फाइनल मैच ऊना के ही इंदिरा स्टेडियम में खेला जाएगा। शुक्रवार को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में नालागढ़ के पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता लखविन्द्र सिंह राणा मुख्य अतिथि के नाते रहे वहीं पिछले कल हुए मैच के मुख्यतिथि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता रहे । फाइनल मैच कल डी एल डव्ल्यू यूपी तथा सर्वोच्च न्यायालय की टीमों के बीच खेला जाएगा । ग़ौर रहे कि हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित इस ऑल इंडिया लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है जिसमें देश भर के उच्च न्यायालय की 11 टीमों तथा एक सर्वोच्च न्यायालय की टीम ने भी भाग लिया ।