ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल द्वारा कुटलैहड़ में हुई एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
BHT news, ऊना, चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों का वोटरों से संपर्क साधने का दौर तेज हो रहा है इसी मद्देनजर कांग्रेस सेवा दल द्वारा पिछले 1 महीने से कुटलैहड़ हल्के के 118 बूथों को 2 जोन में बांटकर प्रथम हार्डीकर जोन में तीसरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 50 लोगों ने भाग लिया कार्यशाला का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ ध्वजारोहण के साथ हुआ जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राम ने ध्वज फहराया तथा कैप्टन राम रखा सोंखला ने ध्वजा रक्षक की भूमिका निभाई। कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ विजय डोगरा ने चुनावों की तैयारियों को लेकर तथा बूथ प्रबंधन की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाया। डॉक्टर डोगरा ने कार्यकर्ताओं को अपना व दाएं और बाएं के बूथ में एक दस्ते के निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की हम व्यक्ति विशेष के ना होकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के साथ चलकर जो भी प्रत्याशी कुटलैहड़ से हो उसे विजयी बनाएं । उन्होंने कुटलैहड़ में तथा प्रदेश में हो रहे घोटालों की जानकारी भी समझा की। डॉ डोगरा ने कहा कि अब समय आ गया है भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा महंगाई तथा बेरोजगारी को जिस तरह से बढ़ावा दिया गया है उसे रोकने के लिए कांग्रेस का स्वत: ही सत्ता में वापस आना अति आवश्यक है ताकि प्रदेश और देश में सौहार्द का माहौल बना रहे उन्होंने प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए और कहा कि कांग्रेस के आला नेताओं को ईडी से डराने धमकाने का काम जो मोदी सरकार कर रही है उससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यह भी समझाया कि चुनावों के लिए यह जो 90 दिन हैं बहुत अहम हैं तथा हमें तत्परता और कर्मठता के साथ जी जान लगाकर अपने बूथ को सुरक्षित रखना है एक-एक कीमती मत कांग्रेस में कांग्रेस के पक्ष में जुड़वा कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकें। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ विजय डोगरा द्वारा किया गया तथा ध्वज फहराने की विधि और उतारने की विधि विशेष रूप से बताई गई और दो नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष दौलतराम ने आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा बताए गए मार्ग पर हम सभी कांग्रेस सेवा दल के साथी अनुसरण करेंगे और कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर ब्लाक महासचिव केवल कृष्ण शर्मा,हार्डीकर जोन प्रथम संयोजक रमेश चंद ,सह संयोजक कैप्टन रामरखा सोंखला, महात्मा गांधी जोन 2 संयोजक उप प्रधान दर्शन सिंह, सह संयोजक राकेश कुमार, ब्लॉक सचिव अशोक कुमार ,अवधेश कुमार ,महिला सेवा दल अध्यक्ष बबली देवी, वीना कुमारी, कमला देवी ,ब्रह्मी देवी ,धन्नो देवी ,सीमा देवी महासचिव,रामपाल कुंडलस , शशी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष यंग ब्रिगेड, भूषण शर्मा सचिव, राजकुमारी सचिव आदि उपस्थित रहे।