एसएसआरवीएम की छात्रा मेधावी ने नीट की परीक्षा में प्रथम प्रयास में झटका शीर्ष स्थान
BHT news ( ऊना ) एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की जमा दो की छात्रा मेधावी ने नीट की परीक्षा के प्रथम प्रयास में ही 630 अंकों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर ऊना जिले का नाम रोशन किया है l मेधावी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, अपने शिक्षकों द्वारा करवाई गई कड़ी मेहनत ,स्कूल प्रबंधन को दिया हैl स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा, प्रधानाचार्य यशपाल राणा,उप प्रधानाचार्या बृजबाला शर्मा ने मेधावी की इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए उसे बधाई और शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए परीक्षाएं चुनौतियों से भरी हो सकती है परंतु अगर हौंसला बुलंद हो, अथक प्रयास किए जाएं तो लक्ष्य की प्राप्ति को पाया जा सकता है,इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नही जो असंभव हो l मेधावी जैसी छात्रा से अन्य सभी छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए l