चुनाव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को बताई उनकी जिम्मेदारियों
BHT news, ऊना, 7 सितंबर: विधानसभा सामान्य चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला ऊना में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के लिए आज डीआरडीए सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में नोडल अधिकारियों को उनके दायित्व तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एडीसी ने कहा कि प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की निगरानी का जिम्मा जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का है। उन्होंने कहा कि जिला में चुनावों से संबंधित जारी होने वाली सूचनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नोडल अधिकारी हैं। वहीं जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर बनाया गया है। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि परिवहन व्यवस्था का जिम्मा आरएम एचआरटीसी, कानून व्यवस्था के लिए एएसपी, पोस्टल बैलेट तथा डम्मी बैलेट पेपर के प्रबंधन के लिए जिला पंचायत अधिकारी, एसएमएस मॉनिटरिंग के लिए जिला सूचना अधिकारी, बैंक से होने वाले कैश के लेन-देन के लिए एलडीएम, अवैध शराब पर निगरानी के लिए उपायुक्त आबकारी एवं कराधान, कोविड-19 दिशा-निर्देशों की अनुपालना के लिए सीएमओ, स्वीप के लिए प्रधानाचार्य डाइट तथा पोलिंग स्टेशन में सुविधाएं प्रदान करने के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए मृदा संरक्षण अधिकारी नोडल ऑफिसर हैं। बैठक में तहसीलदार निवार्चन सुमन कपूर सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।