बंगाणा में खुला गद्दा उद्योग कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज मत्स्य पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी शुभकामनाएं
बंगाणा ( राजीव धीमान ) उपमंडल बंगाणा के बाहल में रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज गद्दा उद्योग का शुभारंभ शनिवार को कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास पंचायती राज मत्स्य पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया कैबिनेट मंत्री ने गद्दा उद्योग के प्रबंधक राकेश कुमार तथा उनके परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे कुछ बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा प्रबंधक राकेश ने कहा कि हमारे इस उद्योग में सभी प्रकार के गद्दे सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसमें लोगों को सस्ते दर पर मेट्रस मिलेंगे उन्हें दूरदराज क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बंगाणा विजय शर्मा ,ध्यानचंद ,डिप्टी रेंजर जसमेल सिंह, गुरमीत सिंह ,योगराज ,करमचंद, चौधरी राम, केवल चंद, अजय धीमान ,सुशील कुमार ,अजय शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे