कहा वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 3 से 4 महीने पहले लोगों को इस राशि के जारी होने के पत्र देते हुए उनके साथ फोटो तो खिंचवा लिए, लेकिन उन गरीबों को सिर ढकने के लिए छत बनाने को पैसे देना भूल गए
जसवाल ( ऊना ) ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों की दी जाने वाली राशि जारी करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने करीब 3 से 4 महीने पहले लोगों को इस राशि के जारी होने के पत्र देते हुए उनके साथ फोटो तो खिंचवा लिए, लेकिन उन गरीबों को सिर ढकने के लिए छत बनाने को पैसे देना भूल गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के फोटोशूट का विरोध नहीं करती है। लेकिन यदि आप गरीबों के साथ इस तरह के फोटो खिंचवाने की रुचि रखते हैं तो कम से कम उन्हें उनके हक का पैसा दिलवाने में भी दिलचस्पी दिखाएं। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास की तरफ से भी राहत राशि प्रदान की जाती है तब भी भाजपा के नेता इन गरीबों को वह पैसा प्रदान करते हुए फोटो खिंचवाते हैं, जो इन गरीबों के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि कोई नई योजना के तहत शुरू नहीं की गई है। कांग्रेस की सरकारों के समय भी लोगों को यह पैसा मिलता रहा है। लेकिन उस वक्त गरीबों को राहत राशि देते हुए फोटोशूट करवाने का कोई रिवाज़ नहीं होता था। लेकिन भाजपा के नेताओं ने गरीबों का मजाक उड़ाने के लिए यह नई रिवायत शुरू कर दी है। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि यदि सरकार किसी को पैसा देती है तो कांग्रेस को उसके फोटो शूट में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन भाजपा के नेता केवल मात्र फोटो खिंचवाने तक सीमित होकर रह गए हैं। गरीब लोगों की क्या जरूरत है उन्हें क्या चाहिए इससे भाजपा नेताओं को कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने मांग की है कि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जिस दिलचस्पी के साथ इन गरीबों को पत्र जारी करते हुए फोटो खींच पाए थे उसी रुचि के साथ में है उन्हें राहत राशि या अनुदान राशि के चेक भी प्रदान करने के लिए पहुंचें।
गरीब की पहुंच से दूर हुआ बिजली कनेक्शन
ऊना सदर से कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बिजली बोर्ड द्वारा नए कनेक्शन के लिए जमा होने वाले सिक्योरिटी राशि को चार गुणा बढ़ाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने तक के पैसे नहीं है। लोग अपने घरों के निर्माण के लिए भी सरकार की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा नए बिजली कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी राशि को चार गुना बढ़ाकर इन गरीबों के सिर पर और ज्यादा बोझ लादने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने सरकार से इस फैसले को जल्द वापस लेने की मांग की है। रायजादा ने कहा कि प्रदेश में माफिया को दोनों हाथों से लूट की छूट देने वाली सरकार आम जनता के सिर पर बोझ बढ़ा कर अपना खजाना भरने की फिराक में है। लेकिन कांग्रेस सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। यदि प्रदेश सरकार ने जनविरोधी फैसले को वापस ना लिया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन शुरू करेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की ही होगी।
ऊना सदर से कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बिजली बोर्ड द्वारा नए कनेक्शन के लिए जमा होने वाले सिक्योरिटी राशि को चार गुणा बढ़ाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने तक के पैसे नहीं है। लोग अपने घरों के निर्माण के लिए भी सरकार की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा नए बिजली कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी राशि को चार गुना बढ़ाकर इन गरीबों के सिर पर और ज्यादा बोझ लादने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने सरकार से इस फैसले को जल्द वापस लेने की मांग की है। रायजादा ने कहा कि प्रदेश में माफिया को दोनों हाथों से लूट की छूट देने वाली सरकार आम जनता के सिर पर बोझ बढ़ा कर अपना खजाना भरने की फिराक में है। लेकिन कांग्रेस सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। यदि प्रदेश सरकार ने जनविरोधी फैसले को वापस ना लिया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन शुरू करेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की ही होगी।