मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सफल दौरे के कारण हरोली में कांग्रेसी नेताओं को झँझकोर कर रख दिया – भाजयुमो अध्यक्ष रजत राणा
( हरोली ) हरोली भाजयुमो अध्यक्ष रजत राणा ने जारी व्यक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सफल दौरे के कारण हरोली में कांग्रेसी नेताओं को झँझकोर कर रख दिया है जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरोली का विकास कांग्रेस को रास नही आ रहा है जबकि कांग्रेस के तथाकथित विकास मॉडल की हवा अब निकल गयी है व जो झूठे विकास का गुब्बारा कांग्रेस द्वारा हरोली में दिखाया जाता रहा है वह अब टूट चुका है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष कृपा से बने नेता प्रतिपक्ष आज अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे है जोकि उनको शोभा नही देता व अब हरोली को अपने हाथों से निकलते देख वह बुरी तरह तिलमिलाए हुए है क्योंकि लोकसभा चुनावो में जनता ने जो ट्रेलर कांग्रेस पार्टी को हरोली में दिया था आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का हश्र इससे भी ज्यादा बुरा होने वाला है ।उन्होंने कहा कि हरोली में हो रहे एकसमान विकास को देखकर कांग्रेस इतना तड़प क्यों रही है जबकि विकास की गाथा तो अभी कई दशकों तक इसी तरह चलेगी और कांग्रेस के हिस्से इसी तरह तड़पना रहेगा क्योंकि कांग्रेस विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद उद्योग मंत्री रहते हुए एक भी उद्योग लाने में नाकाम रहने वाले आज बल्क ड्रग पार्क जैसे प्रोजेक्ट को रुकवाने का काम कर रहे है । इस प्रोजेक्ट के लगने से हरोली की बेरोजगारी दूर होगी परन्तु मुकेश अग्निहोत्री षड्यंत्र रच रहे है ताकि हरोली में यह प्रोजेक्ट न लगे व लोगो से झूठे केस करवा रहे है जबकि मुकेश अग्निहोत्री को मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए इतने बडे प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने हरोली को चुना है । उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री का डर उनके चेहरे से साफ झलकना शुरू हो गया है इसी लिए आजकल हल्की राजनीति पर उतर आए है जबकि अब गुमराह नही होगी व आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को आईना दिखाएगी ।