अनुराग ठाकुर ने ऊना में बाइक रैली तथा ऊना रेलवे स्टेशन से हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
जसवाल, ऊना (4 मार्च 2024) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज हिमाचल प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान अनुराग ठाकुर ऊना और हमीरपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रातः उन्होंने ऊना के चौकी मन्यार में नवनिर्मित पोस्ट ऑफिस भवन का उद्घाटन किया और उसके बाद सलोह में त्रिदेव सम्मेलन में भाग लिया। इसके पश्चात अनुराग ठाकुर ने ऊना जिला भाजपा कार्यालय से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद ऊना रेलवे स्टेशन जाकर हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। शाम को अनुराग ठाकुर हमीरपुर के बसंत रिजॉर्ट पहुंचे जहां उन्होंने रंगारंग पहाड़ी महिला संगीत कार्यक्रम में भाग लिया। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आज मोदी जी चुनाव की चिंता की बजाय देश की चिंता करते हैं। आज पूरी दुनिया की उम्मीदें भारत पर हैं। हम आज सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं। हमें कई क्षेत्रों में अभी काफी आगे जाना है। कैसे भारत की सड़के दुनिया में सबसे अच्छी हो, कैसे गरीबों का उद्धार हो, कैसे हमारी प्रति व्यक्ति आय 2047 तक 18000 डॉलर यानी सालाना 17 लख रुपए से ज्यादा हो, कितनी रेल चलनी चाहिए, कितनी पटरी बिछनी चाहिए, कितनी तेजी से ट्रेनों का संचालन होना चाहिए, कितने और हवाई अड्डे बनने चाहिए, कितनी और हवाई जहाज बनाने वाली कंपनियां भारत में निर्माण करें, यह सब कैसे संभव हो? हम कैसे नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, लोगों के जीवन में बदलाव कैसे आए? कितने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज और खुले? कितने स्कूल हों, कैसे हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले? नई शिक्षा नीति जन-जन तक कैसे पहुंचे? ऐसे अनेक विषयों पर कल जब चर्चा हुई तो मन ही मन में बेहद प्रसन्नता हुई कि कैसे देश ने हमें आज मोदी जी जैसा एक नेता दिया है। बाइक रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने लोगों से हेलमेट के प्रति जागरूक होने को कहा। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आज यहां उपस्थित सभी युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि समाज में नशा मुक्ति के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नशा अंदर ही अंदर हमारे युवकों और युवतियों को खा रहा है। इसके खात्मे के लिए समाज, परिवार और हम सभी को एक साथ आगे आने की जरूरत है। आपका जन प्रतिनिधि होने के नाते मैंने इसके प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। हम सभी लोगों को एक साथ लेंगे और हिमाचल को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाएंगे। हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेन के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “लोग मुझसे पूछते थे कि अयोध्या धाम तक तो आपने ट्रेन चला दी लेकिन हरिद्वार तक कब ट्रेन चलाओगे? मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने मात्र 21 दिनों में हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन चला दी। सभी क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके साथ ही मैं आप सभी की ओर से देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इसके बाद लोगों ने मुझसे मथुरा वृंदावन और महाकाल लोक, उज्जैन तक के लिए सीधी ट्रेन की मांग की। इसके लिए मैंने फिर केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की और उन्होंने इसकी भी स्वीकृति दे दी। अब हमारे ऊना से डायरेक्ट मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज और उज्जैन महाकाल लोक तक ट्रेन चलेगी। इसके लिए भी आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। देवभूमि के जनों और संतों के आशीर्वाद और हमारे प्रयासों से अब हम ऊना से हरिद्वार, नांदेड साहब, चंडीगढ़, अंबाला, वृंदावन, मथुरा, दिल्ली और महाकाल लोग तक जा सकेंगे।”अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने सदैव हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है। मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में जब वंदे भारत ट्रेन नहीं चली थी, तब वंदे भारत ट्रेन ऊना से चलाई गई थी। इससे आप मात्र 4 घंटे 45 मिनट में दिल्ली पहुंच जाते हैं। यह सब तब हो पाया है जब आप सभी ने मोदी सरकार बनाया। आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं कि आपने ऐसे नेता को चुना है जिसने हिमाचल के भाग्य को बदलकर रख दिया। आज यहां की सड़के देखने लायक हैं। आज यहां चहुंमुखी विकास हुआ है।”