टीवी उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक समपन्न
BHT news, ऊना 30 नवंबर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय ऊना में टीवी उन्मूलन अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह टीवी रोग से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर कार्य करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से समय से पूर्व नमूनों को एकत्रित कर जांच करने से टीवी रोग की चुनौती से निपटा जा सकता है। राघव शर्मा ने कहा कि टीवी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि निकट भविष्य में जिला को टीवी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 216 मरीजों को पोषण किटें वितरित की गई है जोकि जिला के उद्योगों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाई गई हंै। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सलाहकार डॉ आत्मिका नायर तथा डॉ रविंद्र द्वारा जिला में टीवी उन्मूलन से संबंधित कार्य प्रगति बारे विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एचपीसीएल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा टीवी की जांच में इस्तेमाल की जाने वाली मिनी डिजिटल एक्सरे मशीन का भी डेमो दिया। निदेशक, स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश डॉक्टर गोपाल बेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निकट भविष्य में प्रदेश के प्रत्येक चिकित्सा खंडों में भी मिनी डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर टीवी से पीड़ित रोगियों की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से पूरे प्रदेश में टीवी उन्मूलन अभियान को बल मिलेगा। बैठक में एनएचएम के मिशन डायरेक्टर डॉ हेमराज भैरवा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी (टीवी) डॉ अजय अत्री ने भी टीवी उन्मूलन अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार शर्मा, डॉ रविंदर के अतिरिक्त खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।