स्वा नदी में हो रहा अवैध खनन आस पास के लोग भी हो रहे काफी परेशान

जसवाल, ऊना (12जुलाई ) जिला ऊना के अधीन आते थाना हरोली की पुलिस ने की खनन को लेकर की बड़ी करवाई, आप को बता दे की चौकी टाहलीवाल के इंचार्ज ए एस आई अशोक कुमार पर आधारित टीम ने पंजाब हिमाचल सीमा पर अवैध खनन करती पोकलेन को पकड़ा, हलाकि चालक, वहां से भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने मौके से पोकलेन को काबू कर लिया , इस सारे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि स्वा में खनन हो रहा है जिस कारण आस पास के लोग भी काफी परेशान थे आज सूचना प्राप्त हुई कि स्वा में एक पोकलेन मशीन खनन कर रही है तुरन्त टाहलीवाल चौकी प्रभारी एएसआई अशोक कुमार ने करवाई करते हुए, बताई हुई जगह पर पहुचे,

ओर पाया कि वहाँ पोकलेन द्वारा खनन किया जा रहा,पुलिस टीम को देख कर पोकलेन मशीन का चालक वहां से फरार हो गया ,पुलिस ने माइनिग एक्ट ओर m v act एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पोकलेन को एक ट्राले की मदद से पुलिस लाइन झलेड़ा पहुचा दिया है, वही इस मामले पर ओर अधिक जानकारी देते हुए मनोज कौंडल ने कहा कि पुलिस खनन ओर नशा माफिया के खिलाफ इस प्रकार निरन्त कार्य करती रहेगी। ताकि क्षेत्र से इन माफियाओ का सफाया हो सके। उन्होंने कहा कि जनता को भी इन चीजों को लेकर पुलिस प्रशासन का साथ देना चाहिए ताकि खन्नन ओर नशे को बढ़ावा देने वालो का सफाया किया जा सके। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशाशन पर दवाव भी बनाया जा रहा है लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि किसी भी प्रकार की रियात ऐसे मामलों में नही दी जाए गी