ऊना के दो होटलो में जिस्मफोरेसी के अवैध धंधे को लेकर पुलिस की रेड, होटल मैनेजर और पंजाब की महिला एजेंट सहित कई युवतियां कानूनी शिकंजे में
BHT news, ऊना : पुलिस ने ऊना के दो होटलो में रेड कर जिस्मफ्रोसी के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की ऊना के दो होटलो में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा और जिस्मफरोशी के अवैध धंधा होने की पुष्टि पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक टीम तैयार कर होटल में रेड मारी, इस दौरान पुलिस की कारवाई में दोनों होटलो से कुछ युवतियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जो इस कथित अवैध धंधे में शामिल थी। पुलिस ने होटल के मैनेजर और पंजाब की महिला दलाल को भी मौके से पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पकड़ी गई युवतियां पंजाब और हिमाचल के अलग-अलग जिलों से बताई जा रही है। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने ऊना के दो होटलो में जिस्मफ्रोसी के अवैध धंधे के होने को लेकर रेट किए जाने की पुष्टि की है और पुलिस द्वारा इम्मोरल ट्रैरेफिंकिंग प्रिवेशनल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच किए जाने की बात कही है