शोभित आईटीआई चलोला में लोक शिक्षण कार्यक्रम के तहत सेमिनार हुआ
जसवाल, ऊना: शोभित आईटीआई चलोला में लोक शिक्षण कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्यालय शिमला भारत सरकार द्वारा 2 दिन का सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शोभित आईटीआई के छात्रों द्वारा निबंध प्रतियोगिता व वाद विव्वाद कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रथम , द्वितीय व तृत्य स्थान पर आए छात्रों को समृति चिन्ह व खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग शिमला से आए धर्मेश राय व धर्मपाल ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी व खादी ग्रामोद्योग आयोग की महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी व सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सौरभ कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चलोला व ब्लॉक समिति सदस्य शोभित गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देश राज गौतम ने की । इस कार्यक्रम में सुखदेव सिंह सैनी प्रधानाचार्य शोभित आई टी आई , दिपिन गुप्ता उप-प्रबंधक पंजाब & सिंद बैंक ऊना , कैप्टन धर्मपाल , उप – प्रधान राज कुमार , सौरभ सैनी , मोहित , पंकज शर्मा , पंकज सूद , पारस खन्ना, दीपक भलवाल , आरती , गुरमीत सिंह , सुरेश दत्त शर्मा व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।