युवा शक्ति पराक्रम’ द्वारा चलाये जा रहे ‘शिक्षा में शक्ति’ अभियान में 3000 से अधिक छात्र और छात्राओं को पार्षद चैतन्य शर्मा द्वारा छात्रवृति से पुरस्कृत किया गया
BHT news ( ऊना ) युवा शक्ति पराक्रम’ द्वारा चलाये जा रहे ‘शिक्षा में शक्ति’ अभियान को जनता द्वारा भारी समर्थन मिला है। क्षेत्र के 3000 से अधिक छात्र और छात्राओं को चैतन्य शर्मा द्वारा छात्रवृति से पुरस्कृत किया गया है। शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए युवा शक्ति पराक्रम हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही उन छात्रों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है जो ग़रीबी रेखा से नीचे हैं या आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने फैसला किया है कि ‘शिक्षा में शक्ति’ छात्रवृत्ति का लाभ गगरेट विधानसभा की अन्य पंचायतों को भी दिया जायेगा।जिसके लिए अब सभी इच्छुक छात्र व छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। संस्था का उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर क्षेत्र की उन्नति में सहयोग देना है। इस अनोखी मुहिम के माध्यम से चैतन्य शर्मा क्षेत्र के हर छात्र को एक सुनहरे भविष्य की सौग़ात दे रहे हैं।
ऐसे आवेदन करें :
• “शिक्षा में शक्ति” की वेबसाइट (https://www.shikshameinshakti.in/)
पर क्लिक करें।
• नीचे स्क्रोल करें और गूगल फ़ोर्म के लिंक पर क्लिक करें।
• सभी सवालों के जवाब सावधानी से दें और दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवा शक्ति पराक्रम की टीम सभी आवेदकों से सम्पर्क करेगी।