शिव सेना पंचायत चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी – राजीव मनन
BHT news, ऊना, रविवार को मेहतपुर में शिव सेना की विशेष बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सह सचिव राजीव मनन ने की। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि शिव सेना पंचायत चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी। इसको लेकर शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और अपने संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा जो बीपीएल परिवारों के पुनः नीरीक्षण करने का निर्णय लिया है शिव सेना इसका स्वागत करती है। प्रदेश सह सचिव राजीव मनन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में फिरोती मांगने की घटनाएं चिंता जनक है और सरकार इसको रोकने के लिए उचित कदम उठाए तथा जनता को भी इस मामले में सरकार का सहयोग करना चाहिए। ठेकेदारों को भुगतान नहीं होने पर शिव सेना ने चिंता जताई है और इसके चलते प्रदेश का विकास भी प्रभावित होता है। इस समस्या पर भी सरकार उचित कदम उठाए। बैठक में हरीश अटवाल, जय दत्ता, संदीप जोशी,अजय शर्मा, सतपाल,साधूराम, अनिल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
