श्रद्धाजलि एवं रस्म पगडी आज होगी स्व. रामवीर गुप्ता की
BHT news, ऊना, रामवीर गुप्ता के वेटे विष्णु ने वताया कि हमारे पूज्य पिता स्व. रामवीर गुप्ता जी 31 दिसंबर 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा सम्पूर्ण कर प्रभु चरणों मे विलीन हो गए है। उनकी आत्मिक शांति हेतु बह्मभोज दोपहर 1:00 बजे से 2 बजे तक रस्म पगड़ी दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक दिनांक व निवास स्थल 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को हमारे निवास स्थान कृष्ण नगर कालोनी कोटला कला हमीरपुर रोड रेलवे फाटक जिला ऊना में सम्पन्न होगी।