नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पिछले कार्यकाल में बनाये गए भवन गरीव जनता के लिए बरदान सिद्ध हो रहे
जसवाल ( ऊना ) आज जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह ने जारी प्रेस बयान में बताया कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हरोली विधानसभा में करवाए गए विकास कार्यों से आज संपूर्ण प्रदेश की आम व गरीव जनता लाभ उठा रही है। राणा ने बताया कि गुजरात मॉडल की बात करने बाले भाजपा नेता आज हरोली मॉडल से सेवा ले रहे है। राणा ने बताया कि कोरोना महामारी के दूसरे खतरनाक स्ट्रेन से जब आम जनमानस, किसान, जवान व इंसान सब परेशान है। सब जगह त्राही- त्राही व हा-हाकर मचा हुआ है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। बढ़ती हुई मेंहगाई व नाजुक हालात से जनता बहुत ज्यादा परेशान है। इस समय नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा पिछले कार्यकाल में बनाये गए भवन आम व गरीव जनता के लिए बरदान सिद्ध हो रहे है। राणा ने बताया कि इस समय ऊना जिला के साथ-साथ प्रदेश के हर कोने से कोरोना महामारी से पीडित लोग हरोली विधानसभा क्षेत्र में बने कोविड हॉस्पिटल व कोरोना सेंटरो में इलाज करवा रहे है। राणा ने बताया कि यह सब भवन निर्माण नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री जी कि दूरदर्शी सोच व कार्यकुशलता को दर्शाता है। राणा ने बताया कि पिछले राज में भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित नेता इसको फिजूलखर्ची व गाय, भैंस, बकरियों को बांधने का स्थान बताते रहे। आज उनको इन भवनों के बहुमूल्य उपयोग व नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री की दूरदर्शी सोच का जीता जागता उदाहरण मिल रहा है और तथाकथित नेता लोग जो उस समय धर्म पुत्र युधिष्ठिर बने फिरते थे आज कोविड19 कोरोना महामारी के नाजुक दौर में भी अवैध खनन करके 24 घंटे स्वां नदी का सीना छलनी कर रहे है। इन नेताओं को अपनी सोच बदल कर इस समय जनता की सेवा करनी चाहिए। राणा ने बताया कि यह लोग विकास पुरुष व नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री की दूरदर्शी सोच व करवाये गए विकास कार्यों का मुकाबला जन्म जन्मान्तरों तक नहीं कर सकते।
Attachments area