स्वामी विवेकानंद मॉडल हाई स्कूल पंजाबर के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा
जसवाल, ऊना: स्वामी विवेकानंद मॉडल हाई स्कूल पंजाबर के विद्यार्थियों का बेहड जस्वा में 22 से 24 तारीख तक चले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। प्रबंधक राम नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय के तीन विद्यार्थियों दिव्या ने शॉट पुट में सिल्वर मेडल, विशाली ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक तथा वरुण ने 600 मीटर दौड़ में कांस्य पदक व लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। कोच जगदीप कुमार ने बताया कि स्कूल के दो विद्यार्थियों, दिव्या और वरुण का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस मौके पर सुमन, रंजीत तथा अन्य स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी।