हिम्कैप्स लॉ कॉलेज के दसवें समेस्टर की छात्रा का दो लीगल फर्म में हुआ प्लेसमेंट
रणधीर जसवाल, ऊना: हाल ही में लॉ कॉलेज बढेडा द्वारा लॉ के छात्रों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया गया जिसमें तीन लीगल फर्मो ने साक्षातकार करवाएं जिसमें बीए एलएलबी व एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस इंटरव्यू में भाग लिया वीए एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा मलिका एनर्जीना लीगल फर्म और ऐसोसियर में चयन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने छात्रों को बधाई दी और प्रिंसिपल डॉक्टर जसवंत सिंह ने छात्रा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्होंने यह बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार दिलाना भी है प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज एकता सूद ने बताया कि बहुत जल्द ही संस्थान अन्य लीगल फर्मो के साथ एमओयू साइन करने जा रहा है। इस संस्थान के प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2014 – 25 के लिए इच्छुक विद्यार्थी वीए एलबी और एलएलबी में एडमिशन 31 जुलाई तक ले सकते हैं।