केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये वजट में हिमाचल और देश के नागरिकों के लिए कुछ भी नहीं है। यह बात शिवसेना हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने कही। उन्होंने कहा कि आयकर में केवल वेतन भोगियों के लिए कुछ राहत दी है पर आम जनमानस के लिए कुछ भी नहीं, वेतन भोगियों एवं पेंशन धारकों हेतु छूट ऊंट के मूंह में जीरे से भी कम है आम जनमानस जी डी पी की परिभाषा नहीं जानता है । उन्होंने कहा कि आम आदमी को रोटी कपड़ा और मकान की चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी सोच के अनुसार यह वजट जन हितेशी नहीं है।
