BHT news (ऊना) एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया नंगल में नवगठित स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया l समारोह में स्कूल अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य एम.एल.शर्मा और सुश्री शिवानी शर्मा ने की l इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l स्कूल कार्यकारी प्रधानाचार्य एम. एल. शर्मा ने नए शैक्षणिक सत्र के बारे में अवगत करवाया l उन्होंने बताया कि सीनियर हेड बॉय अक्षित बंसल व सीनियर हेड गर्ल निकिता चौहान,यूनियर हेड बॉय अमनप्रीत व जूनियर हेड गर्ल आस्था को चुना गया l इसके अलावा अनुशासन प्रभारी हर्षदीप, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी तान्या, खेल प्रभारी हरदीप सिंह को चुना गया l वहीं सुहानी को साइंस गर्ल , विष्णु को साइंस बॉय, अंकित को असेंबली बाॅय , जैसमिन असेंबली गर्ल , अचिंत्य शैक्षणिक हेड , शिवम को कॉमर्स हेड का प्रभारी नियुक्त किया गया l छात्रों को 4 सदनों में बांटा गया जिसमें दुर्गा सदन की प्रभारी वंशिका को कप्तान व संयम को उपकप्तान चुना गया वही कृष्णा सदन की प्रभारी क्रिश कप्तान व अंकिता को उपकप्तान चुना गया l लक्ष्मी सदन की प्रभारी खुशबू व सजल को उप कप्तान चुना गया जबकि शिवा सदन की प्रभारी रोनित को कप्तान व अंकिता को उपकप्तान नियुक्त किया गया l मुख्य अतिथि ने नवगठित स्टूडेंट काउंसिल को बधाई दी उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिश्रम व लग्न द्वारा ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है l बच्चों को अनुशासन में रहकर सभी कार्य करने चाहिए और सड़क व वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना चाहिए l स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां पढ़ाई के साथ-साथ नेतृत्व की गुणवत्ता व जिम्मेदारी की भावना पैदा करती है l बच्चों को स्कूल में ही अनेक अवसर दिए जाते हैं जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है l इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था l
एसएसआरवीएम स्कूल में स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित
एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवगठित स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित