औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने बाथु के केलुआ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला का शुभारम्भ किया
जसवाल, ऊना, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने बाथु के केलुआ में आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला का शुभारम्भ किया।प्रो राम कुमार ने कहा अब केलुआ के बच्चों को पढ़ने के लिए 3-4 किलोमीटर नहीं जाना पड़ेगा ।केलुआ वसियों के बहुत लम्बे समय से माँग थी।हमने भी लोगों से वायदा किया था के एक साल में यहाँ स्कूल खुलवाया जाएगा ।और आज केलुआ में यह स्कूल खोल दिया है । इस मौक़े पर उप निदेशक संदीप गुप्ता, प्रिन्सिपल डाइयट देविंदर चौहान , कबाड़ बैंक के निर्देशक कुलविंदर वेद, भाजमो ज़िला अध्यक्ष कमल सेनी प्रधान बाथु के के राणा , हरमेश सिंह राणा,कुलवंत मोहन ,कुलदीप,हैपी , हरबंस सेनी विपिन राणा ,निरपाल ,तारा व अन्य गणमागणमान्य उपस्थित थे।