जसवाल, ऊना, 5 अक्तूबर: जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।

जिला ऊना के 8 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल
जिला ऊना के 8 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल
उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि पूना के वार्ड नं० 2 में आदित्या राणा के घर, नंगल जरियालां के वार्ड नं० 4 में अंकुश कुमार के घर, बाथू के वार्ड नं० 4 के मोहल्ला गुरपलाह में रतन निवास, एनएसी दौलपुर के वार्ड नं० 7 में सीएचसी अस्पताल के पीछे प्रियंका के घर, बसोली के वार्ड नं० 1 में ब्रह्मदास के घर से बलदेव सिंह के घर, कोटला कलां अप्पर के वार्ड नं० 4 में केवल कृष्ण के घर, लोअर देहलां के वार्ड नं० 9 में हरीश सोनी के घर, मुबारिकपुर के घेबत बेहड़ के वार्ड नं० 3 में सुमनेश कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त पूना के वार्ड नं० 2 में जरनैल सिंह के घर से प्रदीप सिंह के घर, नंगल जरियालां के वार्ड नं० 4 के शेष हिस्से, एनएसी दौलपुर के वार्ड नं० 7 के शेष हिस्से, मुबारिकपुर के घेबत बेहड़ के वार्ड नं० 3 के शेष हिस्से को बफर जोन में रखा गया है।