अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर बेबिनार का किया आयोजन
राजीव धीमान ( बंगाणा ) अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर बेबिनार का आयोजन किया गया। बेबिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरती देवी ने किया। वेबिनार के मुख्य वक्ता कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रोफेसर सिकंदर कुमार थे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति है । इस नीति से छात्रों की सीखने की क्षमता उनके सृजनात्मक कला को उजागर करने तथा नौजवान पीढ़ी को संस्कारवान एवं जीविका उपार्जन बनने पर बल दिया गया हैं । उन्होंने यह भी बताया कि इस शिक्षा नीति से जी. ई.आर. को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 50% करना है तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बजट को दो प्रतिशत जीडीपी से बढ़ाकर 6% किया जाएगा। वेबिनर का मंच संचालन डॉ.किरण ठाकुर ने किया। विषय का परिचयात्मक व्याख्यान डॉ. अनिल कुमार डोगरा ने रखा। कार्यक्रम के अंत में डॉ राम सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रोफेसर पूनम शर्मा, प्रोफेसर अनुरागिनी, प्रोफेसर सिकंदर नेगी, श्रीमती कामनी और आरती आदि शामिल थे।