महामंत्री राजकुमार पठानिया ने कहा कांग्रेस के लोग अपने शासनकाल में डॉक्टर तक पूरे नहीं कर पाए व डिस्पेंसरी तक नहीं खोल पाए वह पीजीआई जैसे संस्थान पर सवाल उठाते हैं
जसवाल ( ऊना ) हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की गवर्निंग बॉडी के राज्य सदस्य व जिला ऊना भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राजकुमार पठानिया ने कहा कि जिला ऊना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा क्रांतिकारी बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर रूप से लोगों तक पहुंचे इसके लिए लगातार वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कँवर का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। राजकुमार पठानिया ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य का ढांचा इस कदर मजबूत बनाया जा रहा है जिससे आने वाले समय में लोगों को बेहतर सुविधाएं घर द्वार पर मिलेंगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना अस्पताल की 300 बेड अधिसूचना जारी कर दी है,ऐसे में लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी। इसके लिए 76 का स्टाफ भी स्वीकृत किया गया है, जिससे और अधिक स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने में मदद होगी। उन्होंने कहा कि 20 करोड रुपए की लागत से मदर चाइल्ड केयर सेंटर का निर्माण हो रहा है ।पठानिया ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जा रहा है ।जिससे सभी रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पाएगी ।पठानिया ने कहा कि अन्य सुविधाओं में विस्तार किया गया हैं।उन्होंने कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को ऑपरेशन में दिक्कत होती थी उसके लिए सी आर्म मशीन लाई गई है, दूरबीन से ऑपरेशन हो सके इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लगातार स्वास्थ्य की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है ।पठानिया ने कहा कि कुछ लोग महज राजनीति करने का काम कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग अपने शासनकाल में डॉक्टर तक पूरे नहीं कर पाए और डिस्पेंसरी तक जो नहीं खोल पाए वह पीजीआई जैसे संस्थान पर सवाल उठाते हैं, उन्होंने कि पीजीआई सेंटर 500 करोड़ रुपए का बनेगा उसके लिए आधारभूत ढांचा खड़ा किया जा रहा है और आने वाले वर्षों में पीजीआई सेंटर बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि एक कमरा नहीं बनना है बल्कि एक पूरा स्वास्थ्य अस्पताल बनना है, जिसमें समय जरूर लगेगा और यदि कांग्रेस के नेताओं की नजर कमजोर है तो वह मलाहत में जाकर पीजीआई सेंटर के लिए चल रहे काम को देख सकते हैं।
कोरोना टेस्ट लैब होगी स्थापित – राजकुमार पठानिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री के आभारी हैं जिन्होंने ऊना में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित करने के लिए 3:50 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस लैब के स्थापित होने के बाद लोगों को टेस्ट की रिपोर्ट जल्दी मिल पाएगी, जो फिलहाल कुछ देरी से आ रही है ।
अनुराग ठाकुर बन रहे मददगार – राजकुमार पठानिया ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऊना को मदद दे रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जहां अनुराग ठाकुर ने 55 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं। 70 लाख की लागत से ऑक्सीजन स्थापित करने का काम पालकवाह में किया जा रहा है।