सर्वसम्मति से प्रेमचंद बने जिला ऊना इंटक के उपाध्यक्ष
जसवाल, ऊना ( 28 नंबबर ) राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव,हिमाचल प्रदेश इंटक के महासचिव व जिला इंटक अध्यक्ष कामरेड जगतराम शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रेम चंद को जिला इंटक का उपाध्यक्ष बनाया गया।प्रेम चंद ने राष्ट्रीय इंटक अध्यक्ष संजीवा रैडी, युवा इंटक अध्यक्ष संजय गावा, प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह व प्रदेश महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि इंटक द्बारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मै उसका पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से पालन करुंगा और इंटक के कुनबे को बढाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। ऊना के सभी कामगारों को इंटक से जोडने का अभियान चलाया जाएगा । इस मौके पर इंटक युनियन पदाधिकारी विजय कुमार, चमनलाल, रामकुमार, दिनेश, ओंकार, प्रेम कुमार, गुरमेल चौधरी, मंगू राम,वलवीर सिंह व जीके गौतम मौजूद रहे ।