माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की जांच सीबीआई को सोंपने से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा खुश
जसवाल, ऊना ( 19 अगस्त ) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने कहा के सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को जांच सोंपना एक सराहनीय कदम है और अब इससे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सकेगा उन्होंने कहा कि इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अपना पूरा समर्थन देती है और इस लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. इस फैसले का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा स्वागत करती है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दावे को खारिज कर दिया और निर्देश देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस सारे सबूत सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंप दे. इस केस से जुड़ी सारी जानकारी जैसे दस्तावेज, स्टेटमेंट्स, फॉरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फॉरेंसिक रिपोर्ट, बैंक एकाउंट्स फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट लेगी. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था. पटना में दर्ज हुई एफआईआर सही थी. बिहार पुलिस को भी मामले की जांच करने का अधिकार था. मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को लेकर दुर्घटना के पहलू तक जांच की जबकि बिहार पुलिस ने सभी पहलुओं को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. बिहार सरकार को CBI जांच की सिफारिश करने का अधिकार था।