हिमाचल में दिव्यांगों के पक्ष में उतरी शिव सेना पार्टी प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगों को मिले रोजगार :शिव दत्त वशिष्ठ
जसवाल ( ऊना ) शिव सेना बाला साहेब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार दिव्यांग लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नही कर रही है । उन्होने का कि दिव्यांग लोगों को भी अपना हक पाने के लिए धरने प्रर्दशन करने पड़ रहे है । जो कि ठीक नही है । वशिष्ठ जी ने कहा कि शिव सेना पार्टी हिमाचल प्रदेश में दिव्यागों के साथ है ओर उनके हक के लिए लड़ेगी । उन्होने कहा कि संविधान के अनुसार दिव्यांगों को सरकारी नौकरियों में में प्राथमिकता दी जाऐ । वहीं उन्होने कहा कि हर दिव्यांग को सरकारी नौकरी में उनका हक मिलना चाहिए । शिव दत्त ने सरकार से माँग की है कि दिव्याँग लोगों को कैटागिरी के आधार पर नही बाँटना चाहिए । सभी दिव्यागं लोगों को एक कैटागिरी में रखना चाहिए । ताकि उन्हे प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिल सके । उन्होने कहा कि कैटागिरी के आधार पर कई दिव्यांग लाभ से वंचित रह जाते है ।