हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी – विजय डोगरा
BHT news ( ऊना ) हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी यह वक्तव्य आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा ने दिया। डॉ डोगरा ने सभी प्रदेशवासियों का और खासकर प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ इतनी बड़ी तादाद में मतदान करके सरकार बदलो हालात बदलो के नारे को साक्षात करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग ने कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को समझते हुए उसके पक्ष में मतदान करने के बाद जिस तरह के रुझान सामने आए हैं उनसे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी और सरकार बनते ही जो वादा देशवासियों से किया है उसे सरकार अपना दायित्व समझते हुए उसे दस्तावेज बनाकर अमलीजामा पहनाया जाएगा। डॉक्टर डोगरा ने कहा कि गुजरात प्रदेश से जिस तरह के रुझान सामने नजर आ रहे हैं उससे यह लग रहा है कि कांग्रेस गुजरात में भी अपनी सरकार बनाएगी वही उन्होंने गुजरात के मतदाताओं से आग्रह किया कि चुनावों में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपना मतदान करें जिससे गुजरात प्रदेश के लोगों को भी राहत मिले। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष दौलतराम भी मौजूद रहे।