सर्व कल्याणकारी संस्था का यह 40 वां निशुल्क मेडिकल कैंप
रणधीर जसवाल, अंब, 22 अगस्त : सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा रविवार 27 अगस्त को अंब के सिविल हस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस कैंप का लाभ उठाने वाले लोग सुबह 8:00 बजे से निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह जानकारी संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इससे पहले 39 निशुल्क चिकित्सा शिविर सुजानपुर हल्के सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं और यह 40 वां निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप होगा. इस मेडिकल कैंप में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। अभिषेक राणा ने बताया कि इस मेगा निशुल्क मेडिकल कैंप में विश्व विख्यात स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजबहादुर के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा पीजीआई के चर्म रोग विभाग के एचओडी डॉ हांडा भी अपनी टीम के साथ रोगियों को अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा ईएनटी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी अपनी निशुल्क सेवाएं इस मेडिकल कैंप में प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिन मरीजों को घुटनों में इंजेक्शन लगाने की सलाह दी जाएगी , उन्हें निशुल्क इंजेक्शन भी संस्था की ओर से लगवाए जाएंगे। अभिषेक राणा ने बताया कि इससे पहले भी संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में भाग लेती रही है और इस बार भी निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में जाने-माने चिकित्सक अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से निशुल्क दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है।। अभिषेक राणा ने बताया कि ऊना जिला के अधिकांश लोग गंभीर बीमारियों सहित आपात स्थिति में उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जाते हैं लेकिन अब संस्था द्वारा इस मेडिकल कैंप में पीजीआई के ही जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्पाइन रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर राज बहादुर जी ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाई है। इसी तरह पीजीआई के चर्म रोग विभाग ने पूरे एशिया में पहली रैंकिंग और पूरे विश्व में 17वीं हासिल की है। अभिषेक राणा ने बताया कि सर्व कल्याणकारी संस्था पिछले 22 साल से पीड़ित मानवता की सेवा में जुटी हुई है और विभिन्न स्थानों पर संस्था की ओर से जरूरतमंदों की मदद की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और संस्था पीड़ित मानवता की सेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रहेगी।
अस्पताल में नि:शुल्क शिविर की व्यवस्था का जायजा भी लिया – अभिषेक राणा ने बाद में सिविल अस्पताल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर संस्था द्वारा लगाए जाने वाले मेडिकल कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कैंप के सुचारू आयोजन के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, ज़िला ऊना युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव राणा, अम्ब शहरी इकाई कांग्रेस अध्यक्ष धर्मिंदर, नरेश बैरोटिया, कुलदीप सैनी, अमन जसवाल, अलीब एवम् अन्य लोग मौजूद रहे।