इंडियन एक्सेस सर्विसेज लीग ऊना इकाई के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव 2 सितंबर को होंगे
BHT news, ऊना, 22 अगस्त: इंडियन एक्सेस सर्विसेज लीग ऊना इकाई के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव 2 सितंबर शनिवार 11:00 बजे ऊना मुख्यालय स्थित, पारस होटल में होंगे। यह जानकारी देते हुए इंडियन एक्स सर्विसेज लीग ऊना के महामंत्री लेफ्टीनेंट एस पी शर्मा ने बताया की, चुनाव लडने के इच्छुक इंडियन एक्स सर्विसिज लीग इकाई ऊना के सदस्य, अपना नॉमिनेशन फॉर्म भर कर, 4 दिन के अंदर उन्हें सौंप दें । नॉमिनेशन फॉर्म उनके पास उपलब्ध हैं।फार्म 9418868864 पर फोन कर व्हाट्सएप पर भी मंगवा सकते हैं। फार्म सही तरीके से भरना जरूरी है। इस के लिए यदि जरूरत समझे तो उनकी सहयता ले सकते हैं। भरा हुआ फार्म लिफाफे के अंदर बंद कर, अपनी सील लगाऐं। सील लिफाफे को एक और लिफाफे में बंद कर उन्हें सौंप दें । लीग के चेयरमैन कैप्टन शक्ति चंद ने अपील की है कि इंडियन एक्स सर्विसेज लीग ऊना के सभी सदस्य इस चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ।