करनाल के चोकीदार को नींद से जगाने के लिए किया कांग्रेस ने ढोल बजाकर कान खोलो प्रदर्शन
कई दिनों से धरने पर बैठे पोल्ट्री पालकों की सुध लेने नहीं पहुंचे सरकार के प्रतिनिधि
करनाल, आशुतोष गौतम ( 2 मार्च ) करनाल विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं के प्रति मुख्यमंत्री तथा करनाल के विधायक मनोहर लाल की अनदेखी के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस ने सोमवार को ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने गहरी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए सीएम सिटी में ढोल बजाकर कान खोलो प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपल के नाम एसडीएम नरेंद्र मलिक को ज्ञापन दिया। इससे पहले मिनी सचिवालय के सामने तीन घंटे तक धरना दिया। कांग्रेस ने पोल्ट्री पालकों द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन साथ बैठ कर किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के जिला संयोजक व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार तरलोचन सिंह तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज पूनिया ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला संयोजक व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार तरलोचन सिंह ने मुख्यमंत्री को चुनौति देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 2016 में समाचार पत्रों के माध्यम से घोषणा की थी कि 2019 तक हर आदमी को मकान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री तथा करनाल के विधायक बताएं कि उन्होंने कितने लोगों को अब तक मकान दिए हैं। और कितने लोगों के मकान अवैध निर्माण के नाम पर तोड़े हैं। इस अवसर पर पंकज पूनिया ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लोगों को अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे हैं। जिससे महीने में से लोगों के पंद्रह दिन तो बिल ठीक करवने में लग जाते हैं। करनाल की जनता सड़कों की बदहाली से परेशान हैं। और यहां पर सुनने वाला कोई नहीं हैं। सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि 2014 में करनाल विधानसभा चुनाव में करनाल की जनता ने मनोहर लाल खटटर जी को बहुमत दिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने और करनाल सीएम सीटी बना 2014 से लेकर 2019 तक उन्होंने करनाल विधानसभी क्षेत्र में घोषनाए व योजनाएं तो बहुत बनाई उसमें से कुछ फ्लाप होगी व कुछ कागजो में दफन हो गई। 2019 में 49 प्रतिशत वोटो का पोल होना ये दर्शाता है कि करनाल विधानसभा के लोग उनकी कारगुजारियों से खुश नही है । उ न्होंनें एयरपोर्ट की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार में सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने करनाल में एयरपोर्ट को कमर्शियल एयरपोर्ट बनाने की घोषणा कराई थी लेकिन वह भी अब ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब नया बस स्टैण्ड बलडी बाई पास पर बनाने की घोषणा की थी कि करनाल के लोगो ने आप्पति जताई थी की ये साईट ठीक नही है लेकिन सरकार के लोगो की बात को नजर अन्दाज करके उसी साईट पर बस स्टैण्ड बना लिया जो अब पुरी तरह फैल हो चुका है। धरातल से गायब योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सी. एम विंडो, फ्री वाई फाई, सीटी बस सर्विस, सांझी साईकिल योजना, ई टायलेट, सार्वजनक शौचालय, सफाई व्यवस्था, कुड़ा कचरा उठान व्यवस्था फैल, शिरो रूम प्रोजेक्ट, सीवरेज व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, महिला हैल्प लाईन योजनाएं धरातल से गायब हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि करनाल में स्वास्थ सुविधा पुरी तरह फैल हो चुकी है कल्पना चावला मेडिकल कालेज, रेफर कालेज बनकर रह गया है ना यहां पर सुविधा है ना पूरे डॉक्टर, डेंगू और मेलेरिया हरियाणा में सबसे पहले सीएम सिटी में फैलता है। जिसकी कोई रोकथाम नही होती ना ही मच्छरो का मारने के लिए कोई स्पै होता है।