जन जागरण अभियान के तहत यूथ कांग्रेस ने लोगों के बीच जाकर बताई भाजपा की असलियत
करनाल, आशुतोष गौतम ( 2 मार्च ) यूथ कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी के खिलाफ चलाए गए जन जागरण अभियान के तहत यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने जिले के गांव चौगांवा, कलसौरा समेत अन्य गांवों का दौरा कर लोगों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया। अभियान का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन बुढऩपुर ने किया। जन जागरण अभियान के तहत गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम का गुणगान कर रही हैं, लेकिन पढ़े-लिखे युवा वर्ग रोजगार को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से न केवल बेरोजगारी बढ़ी है, बल्कि रोजाना बढ़ती मंहगाई भी थमने का नाम नही ले रही है। किसान परेशान हैं तो आम लोग भाजपा की नीतियों से दुखी है। प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू एवं प्रदेश सचिव सचिन बुढऩपुर ने कहा कि यूथ कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत भाजपा सरकार की पोल खोली जाऐगी। जिसकी जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाया जाऐगा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन बुढऩपुर ने कहा कि यूथ कांग्रेस की ओर से आवाज उठाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाऐगा। अब कांग्रेस देश की जनता के सामने भाजपा की असलियत सामने लाने का काम करेगी। सचिन कुंडू एवं सचिन बुढऩपुर ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को नौकरियां देने की बात करने वाली सरकार ने मात्र 250 रुपए पैंशन बढ़ाकर बुजूर्गों के साथ मजाक किया है। इस अवसर पर भूषण हंसुमाजरा, राजबीर, सुनील परोचा, संदीप चौहान, रोमी मंडाण, देसराज वाल्मीकि, अशोक बदरपर, तेजपाल कलसौरा, बिट्टू कलसौरा, अंग्रेज सांतड़ी, यूनिस पटहेड़ा, सुमित, नीतिन काम्बोज व ब्लाक समिति सदस्य संजय समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।