प्रधान कमलेश कुमारी ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं
जसवाल ( ऊना ) जिला ऊना के खंड गगरेट की ग्राम पंचायत चलेट में रविवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत चलेट की प्रधान कमलेश कुमारी, वार्डपंच बिमला देवी, वार्ड पंच गुरदीप सिंह, गुरदेव सिंह, हंस राज , रजनी देवी, वीना देवी व अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर प्रधान कमलेश कुमारी ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। राष्ट्र के प्रति बाबासाहेब का योगदान बहुमूल्य व उल्लेखनीय है । वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे । सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयास व उनके द्वारा शिक्षा को दिए गए महत्व अति सराहनीय हैं । वे दलितों व शोषितों की आवाज बन गए थे ।उनकी सोच और आदर्श समानता पर आधारित समाज के निर्माण में सहायक है । उनका नारा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो हमेशा प्रेरणा स्रोत रहा है । उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।