सुखदेब शर्मा नामक ब्यक्ति पर धारा 188,269,270 IPC के तहत प्राथमिकी दर्ज, करयाने की दुकान करता है आरोपी
राजीव धीमान, बंगाणा ( 9 अप्रैल ) एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है। और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 135 करोड़ आवादी को बचाने के लिए पूरा देश लॉक डाउन किया हुआ है। वहीं कुछ लोग चन्द मुनाफे के लिए शरेआम सरकार एवं प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर रातोंरात करोड़ पति बनने के सपने देख रहे है। बता दें कि उपमण्डल बंगाणा के तेहत तलमेहड़ा में कर्फ्यू के दौरान कानून की अवेहलना करने पर सुखदेव शर्मा सपुत्र जगत राम गांव रौनखर के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसकी पुष्टि थाना बंगाणा के प्रभारी मनोज कौंडल ने की है। जानकारी के अनुसार बुधवार 8 अप्रैल को जिला उना में पूर्णतः कर्फ्यू लगाया हुआ था। और मेडीकल स्टोर के अलाबा कोई भी दुकान न खोलने के दिशा निर्देश डीसी ऊना द्वारा दिए थे। लेकिन तलमेहड़ा में एक करयाने कि दुकान जिसे सुखदेव शर्मा पुत्र जगत राम शर्मा गांब रौनखर नाम का ब्यक्ति दुकान चलाता है ने सरकार के कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान को खोला था। जानकारी के अनुसार सुखदेब शर्मा खरयालता पंचायत के पूर्व प्रधान भी रहे है और फिर भी चन्द मुनाफे के लिए कानून की अबेहलना कर रहे है। वहीं नियमों को लागू करवाने के लिए बंगाणा पुलिस भी हर बाजार में दविश दे रही थी। और सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के पालन के लिए जनता को प्रारूप से जागरूक कर रही थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर बंगाणा पुलिस के एएसआई प्रताप सिंह ने तलमेहड़ा में दविश दी। तो दुकानदार सुखदेव शर्मा कर्फ्यू के उल्लंघन करने बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकार के आदेशों की अवहेलना ओर कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर धारा 188,269 270 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ओर आगामी जांच तेज़ कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षिक गोकुल कार्तिकेयन ने कहा कि कोई भी अगर कानून कि अवेहलना करता है और लॉक डाउन ओर कर्फ्यू में जिला ऊना में आदेशो की अवेहलना करता है तो उस पर बिभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सरकार एवं प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने बालों को दो साल सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने आम जनता से भी निवेदन किया है। कि आपके शहर बाजार कस्बा या फिर गांब में कोई भी दुकानदार कानून की अवेहलना करता है और कर्फ्यू में ढील के बाद या फिर आपदा में पूरा दिन कर्फ्यू में मेडिकल स्टोर के अलाबा कोई अपनी दुकान खोल कर रखता है तो उसकी सूचना तुरन्त जिला ऊना प्रशासन और पुलिस को करे। उन्होंने जनता से निवेदन किया है कि सभी अपने घरों में रहे और स्वस्थ और सुरक्षित रहे।