डीएसपी निगरानी में पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर की चैंकिंग
करनाल, आशुतोष गौतम ( 29 मार्च ) कोरोना वायरस के मद्धेनजर जी टी रोड नीलोखेडी पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की। चैकिंग अभियान का मोर्चा स्वयं डीएसपी जगजीत दून ने संभाला हुआ था, उनके साथ डयूटी मजिस्टेट सुमित पन्नू तथा थाना बुटाना के प्रभारी संदीप मौजूद थे। डीएसपी जगजीत दुन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार कोरोना महामारी के चलते औद्योगिक इकाइयों व फैक्टरियों में काम करने वाले श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए चैंकिंग अभियान चलाया गया हैं इसके अलावा आने जाने वाली गाडियों को पूरा चैक किया जा रहा है कि सभी गाडियों के पास आने जाने का पास है या नही। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। नगर में कानून व्यवस्था का बनाए रखने के लिए पुलिस अपना कार्य ईमानदारी से निभा रही है।