शिवसेना बाल ठाकरे अध्यक्ष ने जारी की पहली सूची
शिवदत्त वशिष्ठ ने किया स्टेट कार्यकारणी का विस्तार
BHT news, ऊना, शिवसेना बाल ठाकरे ने हिमाचल विधानसभा में अपने प्रत्याशियों की पहली संबाभित सूची जारी कर दी है। शिवसेना बाल ठाकरे हिमाचल के अध्यक्ष एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने वीरवार को प्रेस नोट में बताया कि राजीव मेनन उना सदर से विधानसभा चुनाव लडेंगे। इसके अलावा जय दत्ता हरोली, रविन्द्र बिंदी फतह पुर और लोट राम ठाकुर कुल्लू सदर विधानसभा प्रत्याशी होंगे। शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया कि विधानसभा प्रत्याशियों की संबाभित दूसरी सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवसेना बाल ठाकरे हिमाचल विधानसभा चुनावों में पूरे दमखम के साथ उतरेगी। शिवसेना बाल ठाकरे अध्यक्ष एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने वीरवार को स्टेट कार्यकारणी का भी विस्तार किया है। उन्होंने कुल्लू के लोट राम ठाकुर को प्रदेश भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और नीरज उधवानी को प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा अजय सोंधी को अनुशासन समिति का अध्यक्ष व भाग सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। स्टेट कार्यकारणी में राजेश कुमार राजू को शिवसेना हिमाचल इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष, पंकज कोशल को प्रदेश सचिव बनाया गया है। वहीं आशीष शर्मा को युवा सेना का अध्यक्ष, अंकुश शर्मा को सचिव, हरदीप सैनी को उपाध्यक्ष व रजत शर्मा को युवा सेना संगठक बनाया गया है। शिवसेना बाल ठाकरे के अध्यक्ष एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया कि रविन्द्र बिंदी को प्रदेश संगठन व जसवंत कटोच को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा आरती सोनी को भवानी सेना की प्रदेश अध्यक्ष और रेखा ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
