शिवसेना ने प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट की अगुवाई में जिला प्रशासन ऊना को ऑक्सीजन मशीन भेंट की
जसवाल ( ऊना) कोरोना काल के शुरू से लेकर शिवसेना प्रशासन को हर संभव मदद कर रही है। अब कोरोना की दूसरी लहर में भी शिवसेना अपनी भागेदारी सुनिशिचित कर रही है। मंगलवार को शिवसेना ने प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट की अगुवाई में जिला प्रशासन ऊना को ऑक्सीजन मशीन भेंट की। शिवसेना ने एडीसी ऊना डा. अमित शर्मा को ऑक्सीजन मशीन भेंट करते हुए आगे भी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ट ने बताया कि जिस प्रकार पूरे देशभर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड संक्रमितों की मौत हो रही है। ऑक्सीजन की कमी से जिला के किसी भी मरीज को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए शिवसेना ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन मशीन प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन मशीन द्वारा एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीन दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान शिवसेना ने जिला प्रशासन का पूरा साथ दिया है। इस दूसरी लहर में भी जिला प्रशासन के साथ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीसी ऊना को वेंटिलेटर भी सौपेंगे। उन्होंने जिला वासियों से भी कोविड नियमों की पालना करने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश सचिव भाग सिंह, जिलाध्यक्ष जयदत्ता, जिला प्रभारी राजीव मनन भी उपस्थित रहे।