बीटन गांव में सिंचाई योजना का भूमिपूजन एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने किया
(UNA) हरोली विधानसभा के अंतर्गत बीटन गांव में सिंचाई योजना का भूमिपूजन एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने किया व कहा कि जल्द ही इस योजना को शुरू कर जनता को समर्पित किया जाएगा तथा इस योजना से लगभग 800 कनाल भूमि सिंचित की जाएगी जिससे स्थानीय किसानों की आर्थिकी में भी बृद्धि होगी । प्रो राम कुमार ने कहा कि जयराम सरकार में हरोली का समग्र ओर ईमानदार विकास किया जा रहा है जिसके चलते आज हरोली विधानसभा में विकास की नई डगर चल रही है व अब हरोली बासी खुद असली व विकास को महसूस कर रहे है । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कमल सैनी , जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ , सहायक अभियता बलबाग राय , कसाना , सोहन लाल बीटन , रजत राणा, बलदेव चन्द , दौलत राम , बलबीर चन्द , हरि बाबा , बिंदु बाँट , अमरजीत जींद , विजय कुमार , हरनाम चन्द , निका बीटन सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।