सिंगर कैलाश खेर की मधूर आवाज का जादू गगरेट वासियों पर छाया
BHT news (ऊना) युवा शक्ति पराक्रम के ग्रेट गगरेट अभियान के तहत आयोजित हुए पहले “सेवा संकल्प उत्सव” में पद्मश्री से सम्मानित महान गायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से समां बांध दिया। पूरा गगरेट उनके एक से बढ़कर एक गीतों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गया। 16 अक्टूबर दिन रविवार को अमर पैलेस ग्राउंड, कलरुही में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की मेजबानी जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने की। गायक नितिन कुमार ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ख़ास बात ये है कि कार्यक्रम में पच्चीस हज़ार से अधिक दर्शकों ने शिरकत की। शाम 7 बजे गगरेट की धरती पर कैलाश खेर पहुंचे और उनका चैतन्य शर्मा की अगुवाई में समस्त गगरेट वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति को मां दुर्गा का गीत समर्पित कर समाज में उनके योगदान की सराहना की गई। YSP के अध्यक्ष चैतन्य शर्मा ने जब कैलाश खेर से पूछा कि आपको गगरेट आकर कैसा लग रहा है। जिसपर कैलाश खेर ने कहा कि देवभूमि गगरेट की धरती पर कदम रखना अपने आप में शानदार अनुभव है और यहां तो ऐसे संगीत व राष्ट्र प्रेमी है, जिनको देखकर वह रोमांचित हैं। यही नहीं कैलाश खेर ने गगरेट वासियों को धन्यवाद कहते हुए उनके लिए खास गाना पेश किया। उसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ता गया और सिंगर कैलाश खेर की मधूर आवाज का जादू पूरे गगरेटवासियों पर छाने लगा और उनके एक से एक बढ़कर गीतों का लोग आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के अंत में कैलाश खेर ने चैतन्य शर्मा के लिए खासतौर पर बाहुबली फिल्म का यादगार गीत कौन है वो कौन है वो, कहां से वो आया… गाया। जिसको गगरेट वासियों ने भी एक सुर में गाया और पूरा माहौल इलेक्ट्रीफाई हो गया। इसी गाने में शिव तांडव भी है, जिसे गाकर कैलाश ने प्रोग्राम का समापन किया।