दूसरों को नसीहत खुद मियां फजीहत…
नियमों की अनदेखी पर क्या थाना प्रभारी बंगाणा पर भी कार्रवाई करेगा पुलिस विभाग ?
ऊना ब्यूरो ( 7 जुलाई ) जिला ऊना की बंगाणा पुलिस द्वारा 5 जुलाई 2020 को 10 ग्राम चरस के मामले में तीन आरोपियों को मौके से दबोचा गया। जिसको लेकर थाना प्रभारी बंगाणा सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा उनके साथ फ़ोटो खिंचवाई गई। वहीं इस फोटो में देखने को मिला कि दूसरों को नसीहत देने वाले अधिकारी खुद नियमों का कितना पालन करते हैं। फोटो में साफ नजर आ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी कोई परवाह नहीं की गई। एक तरफ करोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा सख्त हिदायतें दी गई हैं कि सभी द्वारा फेस मास्क का इस्तेमाल किया जाए जिससे इस भयंकर बीमारी को फैलने से रोका जाए। लेकिन जब खुद कानून के रखवाले ही इस तरह की लापरवाही करते हैं तो दूसरों के लिए वह क्या नसीहत बनेंगे। वहीं यह भी देखा गया है कि जब कभी कबार कोई व्यक्ति बिना मास्क के कहीं भी नजर आता है तो पुलिस द्वारा उसका तुरंत चालान कर दिया जाता है। अब जब खुद थाना प्रभारी बंगाणा ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो देखना है कि उन पर उनके उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
क्या कहते हैं इस मामले में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान….
इस मामले में जब जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि फेस मास्क लाना लगाना सभी के लिए जरूरी है चाहे वह पुलिस अधिकारी ही क्यों ना हो इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार फोटो करवाने की वजह से मास्क चेहरे से नीचे कर लिया जाता है।