कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है – राजकुमार पठानीयां
जसवाल, ऊना , जिला भाजपा के महामंत्री राजकुमार पठानियाँ ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता व कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि प्रदेश की जनता अपने बेटे का अपमान नहीं सहेगा । उन्होंने कहा कि राजनीति में मनभेद विरोध शब्दों का तीखापन बोला जाता है ,लेकिन इस प्रकार से किसी 4 बार चुने हुए सांसद के प्रति अपमान की भाषा का प्रयोग करना कदापि सही नहीं है और यह हिमाचल का अपमान है, इसके लिए अधीर रंजन चौधरी व कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता समय-समय पर अपनी असलियत का मुजाहिरा कर ही जाते हैं। अधीर रंजन चौधरी की हरकत भी कांग्रेस की असलियत को जगजाहिर करने वाली है। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने जिस अपरिपक्वता और ओछेपन का परिचय दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी उम्मीद कतई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को फौरन इस बयान को वापस लेकर लाखों हिमाचल वासियों से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक अभियान छेड़ते हुए अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली पहुंचकर अधीर रंजन चौधरी का विरोध करेंगे।
——————