निगरानी के लिए 53 अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, संबंधित एसडीएम होंगे नोडल : डीसी
करनाल, आशुतोष गौतम ( 31 मार्च ) डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में राशन कार्डधारकों को डिपो के माध्यम से अप्रैल माह का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। जिला में करीब 1 लाख 97 हजार 638 राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन मिलेगा, इसके लिए जिले के सभी राशन कार्डधारकों के पास खाद्य सामग्री पहुंच गई है। जिला में सभी को राशन मिले इसकी जांच के लिए करीब 53 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो डिपो पर जाकर राशन वितरण की जांच करेंगे तथा संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए डिपो पर वितरित होने वाले राशन को अप्रैल माह में मुफ्त देने का निर्णय लिया था। सरकार के इस निर्णय के तहत जिले के सभी डिपोधारकों द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। राशन हर जरूरतमंद को मिले इसके लिए जिले में 53 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक अधिकारी कम से कम 10 से 15 डिपो पर जाकर वितरण की व्यवस्था देखेंगे तथा राशन में कोई दिक्कत आएगी तो उसकी उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाएंगे ताकि कार्डधारक को किसी भी प्रकार दिक्कत राशन लेने में ना आए। उन्होंने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशनधारक को एक कार्ड पर 35 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा। जिला में इस योजना के तहत 12549 राशन कार्डधारक हैं। इसी प्रकार केन्द्रीय व राज्य गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले राशन कार्डधारकों को 5 किलो आटा प्रति सदस्य, 1 किलो चीनी प्रति राशन कार्ड व 2 लीटर प्रति राशनकार्ड सरसों का तेल दिया जाएगा। जिला में केन्द्रीय सूची के अनुसार 30662 राशन कार्ड हैं और राज्य सूची के अनुसार 27660 राशन कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्राथमिक परिवार योजना के तहत 5 किलो आटा प्रति परिवार सदस्य दिए जाएंगे। जिला में ऐसे कार्ड धारकों की संख्या 1 लाख 26 हजार 767 है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी यदि किसी कार्डधारक को राश लेने में कोई समस्या आती है तो वह खाद्य आपूर्ति विभाग के टोल फ्री नम्बर 1967 व 1800-180-2087 से सम्पर्क कर सकता है। यह नम्बर 24 घंटे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए संबंधित उपमंडलाधीश को नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि डिपो पर वितरण होने वाले राशन की देखरेख के लिए घरौंडा में 9, नीलोखेड़ी में 4, करनाल में 18, तरावड़ी में 3, इंद्री में 4, कुंजपुरा में 2, जुंडला में 2, असंध में 9 तथा निसिंग में 2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।