हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए हजारो किब्लंटल तूड़ी चारे के प्रबंध करवाया – प्रो राम कुमार
जसवाल, ऊना ( 1 अप्रैल) कोरोना वायरस के चलते देश व्यापी लोक डाउन में हरोली विधानसभा के किसानों को पशुओं के सूखे चारे की बड़ी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था जबकि अभी भी गेंहू की फसल की कटाई में समय है ऐसे में लोग के लिए पशुओं के चारे के रूप तूड़ी खत्म होने से सूखे चारे का बड़ा संकट खड़ा हो गया था तथा इस संकट में अगर किसान कही से तूड़ी का प्रबंध भी कर लेते थे तो वह अत्यधिक महँगी पड़ती थी तथा किसानो के लिए बड़ी मुश्किल सूखे चारे की बन रही थी । परंतु जब स्थानीय किसानों ने इस समस्या बारे एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार को बताया तो उन्होंने इस बाबत प्रशासन से बात के व पँजाब राज्य में भी अफसरों से बात कर हरोली विधानसभा के लिए हजारो किब्लंटल तूड़ी चारे के प्रबंध करवा दिया । बुधवार को बड़े बड़े ट्रालो में तूड़ी हरोली क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न गांवो में पहुँच गयी है जिससे अब हरोली में सूखे चारे का संकट खत्म हो गया है । ललड़ी की प्रधान संयोकित देवी ने बताया कि गांव के व आसपास के लोगो ने उन्हें सूखे चारे की किल्लत बारे बताया था तथा उन्होने प्रो राम कुमार को इस सूखे चारे से झूझ रहे किसानों की समस्या से अबगत करवाया तथा बुधवार सुबह ही तूड़ी से भरे बड़े बड़े ट्राले हरोली एरिया में पहुच गए है तथा सिर्फ 690 रुपये प्रति किब्लंटल के हिसाब से किसानों को तूड़ी मुहैया करवाई जा रही है । इसी तरह पूरे हरोली में अलग अलग गाँवो में तूड़ी के बड़े बड़े ट्राले पहुचने से किसानों का सूखे चारे के संकट टल गया है जिसके लिए जिला प्रशासन व एसडीएम हरोली ने भी खूब मेहनत की थी । स्थानीय लोगो मे अमन कुमार , स्वर्ण सिंह ,आत्मा राम , जोगिंदर कुमार , अबतार सिंह , तृप्ता देवी , सुषमा देवी , सीमा रानी , मोहन लाल , सुरिंदर सिंह ने भी उनको तूड़ी मुहैया करवाने के लिए प्रो राम कुमार प्रदेश सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया है ।