ई मार्केटिंग, शॉप इंटरनेशनल, ट्रेड फेयर तथा स्टेट लेवल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलेंगे, 25 प्रतिशत एमएसएसई के लिए आरक्षण का प्रावधान
Baddi, 29 फरवरी (शांति गौतम) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विकास संस्थान द्वारा एक सप्ताह का मार्केटिंग मैनेजमेंट पर कार्यक्रम यहां एक निजी होटल में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट गत्ता उद्योग की मार्केटिंग में आने वाली समस्याओं तथा मार्केटिंग को बेहतर तरीके से अपनाने बारे जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा मार्केटिंग कैसे की जाए इस बारे भी विस्तार से जानकारी आए हुए अ यार्थियों को दी जाएगी। कार्यक्रम भाग लेने वाले अ यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसका उपयोग अ यार्थी उद्योगों में बेहतर मार्केटिंग करने के लिए कर सकेंगे। इसके अलावा रोजगार को बढ़ावा देने तथा कंपनी में प्रमोशन के लिए यह प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम के संयोजक एमएसएमई के सहायक निदेशक बीपी मीणा ने मार्केटिंग को स्पोर्ट करने के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई कमेटी के संरक्षक मुकेश जैन की। बीरबल मीणा ने बताया कि सरकार ई मार्केटिंग, शॉप इंटरनेशनल, ट्रेड फेयर तथा स्टेट लेवल डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रही है। इसमें सरकार द्वारा की जाने वाली खरीदारी में 25 प्रतिशत एमएसएसई लिए आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। यह कार्यक्रम मु यत: गत्ता उद्योग के कारोबारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर रिद्धी पैकेजिंग के मुकेश जैन, एशियन इंडस्ट्री के अजय चौधरी, दुर्गा पिंटिंग एंड पेकेजिंग के गौरव बंसल, मोहिंद्र गर्ग लक्ष्मी पैकेजिंग, गुरदीप चौहान चौहान इंटरप्राइज, संजीव सिंगला सीएस इंटरप्राइज, उदित्य जैन, सुमित गर्ग हरिपुर पेपर, सौरव मित्तल हरिपुर क्रा ट, संजय भसीन समेत कई उद्यमी उपस्थित रहे।