सेवानिवृत्त हुए सतीक्षण महाजन
जसवाल, ऊना ( 29 फरवरी ) शिक्षा विभाग में 20साल बतौर डीपीई सेवाएं देने के उपरण सतीक्षण महाजन 29 फरबरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगडा में उनकी सेवानिवृत्ति के मौके पर उनके सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में डीपीई सतीक्षण महाजन की कार्यकुशलता के कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि महाजन समय के पाबन्द और विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सदा संजीदा रहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि महाजन ने जो भी काम अपने हाथ में लिया उसे पूरा करके दिखाया है। स्कूल के समस्त स्टाफ ने सतीक्षण महाजन को उनकी सेवानिवृत्ति के मौके पर शुभकामनाएं दीं और उनके स्वथ्य एवं खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सतीक्षण महाजन ने अपने सभी साथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अपने शिक्षण काल के 20 वर्ष उन्होंने छात्र जीवन को भारत का बेहतर भविष्य बनाने में लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे अपना जीवन समाज की सेवा और प्रभु के सिमरन में व्यतीत करेंगे।