जिला ऊना में अब कुल 19 कंटेनमेंट जोनः डीसी
ऊना (17 जुलाई)- कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ग्राम पंचायत अंबोटा तथा बेहड़ भटेड़ में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि अंबोटा के वार्ड नंबर 11 में जिंधर लिंक रोड पर उजागर सिंह के घर के पास के टी-प्वाइंट से लेकर गुरबचन सिंह के घर के पास टी-प्वाइंट के बीच क्षेत्र से लेकर सूदां दी हवेली तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जबकि वार्ड नंबर 11 का शेष क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है।
संदीप कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत बेहड़ भटेड़ के वार्ड नंबर 5 (नरयाल बस्ती) को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 का कुछ क्षेत्र तथा वार्ड नंबर 4, धर्मशाल महंता के वार्ड नंबर 1 का कुछ क्षेत्र तथा बेहड़ भटेड़ के वार्ड नंबर 5 का शेष क्षेत्र बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू में ढील तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है।
उपायुक्त ने बताया कि दो कंटनमेंट जोन को हॉटस्पाट सूची से हटाया गया है क्योंकि यहां पर कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत टटेहड़ा के वार्ड नंबर 3 तथा ग्राम पंचायत मावा सिंधिया के वार्ड नंबर 6 में बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्र अब समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा के वार्ड नंबर 7 में बनाया गया कंटेनमेंट जोन भी खत्म कर दिया गया तथा इन दोनों क्षेत्रों में 18 जुलाई से कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब जिला में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 19 रह गई है।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।