गांव चिल्ली की छवि शर्मा ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा में चंडीगढ़ में प्राप्त किया तीसरा स्थान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मत्स्य पशुपालन मंत्री हिमाचल प्रदेश वीरेंद्र कंवर ने इस सफलता पर दी बधाई
राजीव घीमान ( बंगाणा ) उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली के गांव चिल्ली की छवि शर्मा ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा में चंडीगढ़ में प्राप्त किया तीसरा स्थान जानकारी के अनुसार छवी डीसी मोंटी सॉरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा चंडीगढ़ में बारहवीं कक्षा के मेडिकल की छात्रा थी जिसने हाल ही में 96. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चंडीगढ़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया छवी शर्मा के पिता पंचकूला में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता है और माता ग्रहणी है और छवी शर्मा ने कहा कि वह आईएएस बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है इस अवसर पर आज बुधवार को थाना कला विश्राम गृह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मत्स्य पशुपालन मंत्री हिमाचल प्रदेश वीरेंद्र कंवर ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और उन्हें मिठाई खिलाई उनके माता-पिता और उनके गुरुजनों को इस सफलता पर बधाई दी और छवी शर्मा को सम्मानित भी किया इस मौके पर उनके साथ भाजपा किसान मोर्चा सदस्य अजय शर्मा उनके पिता राकेश शर्मा ,नरेश शर्मा,पुनीत शर्मा ,मितेश शर्मा ,आदि मौजूद रहे छवी शर्मा को उसके गांव वालों ने और उसके अध्याप क मित्रों ने उनकी इस सफलता के लिए भी बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की