कुठियाड़ी का वार्ड नंबर 4 कंटेनमेंट जोन बना, बौट व बाथू हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर
ऊना (25 जून)- कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अंब उपमंडल में अंब-ऊना एनएच के दाईं ओर प्यारे लाल के घर से हरबंस लाल के घर तक कुठियाड़ी गांव के वार्ड नंबर 4 (सुधा मोहल्ला) को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि कठियाड़ी के वार्ड नंबर 4 का शेष क्षेत्र, वार्ड नंबर तीन, नंदपुर का वार्ड नंबर 5 तथा कटौहड़ कलां का वार्ड नंबर 4 बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू में मिलने वाली ढील प्रदान नहीं की जाएगी।
डीसी ने कहा कि मुच्छाली ग्राम पंचायत के बौट को कंटेनमेंट एरिया की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 8 जून को बौट में कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद इसे 9 जून से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इसके अलावा हरोली उपमंडल के तहत आने वाले बाथू के वार्ड नंबर 4 को 11 जून से कंटनमेंट जोन बनाया गया था। बाथू में 10 जून को कोरोना संक्रमण का केस सामने आया था। लेकिन तदोपरांत कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट करने के बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अब इन दोनों क्षेत्रों में 26 जून से कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।