सीएम रहते वीरभद्र कोर्ट पेशी में क्या लेकर जाते थे, कांग्रेस किस मुंह से हिसाब मांग रही – सतपाल सत्ती
जसवाल (ऊना) हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार हिसाब मांगे जाने को लेकर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि जब जब देश में कोई आपदा आई और लोगों ने उस आपदा के प्रबंधन के लिए सरकार को मदद देने के उद्देश्य से दान दिया, तब तब कांग्रेस पार्टी ने उसका हिसाब मांगा है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर यदि मंदिर निर्माण के लिए देशवासियों ने चंदा इकट्ठा किया, तब भी कांग्रेस पार्टी उसका हिसाब मांगती है। पिछले 1 साल से पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है, जब जब भाजपा या आम जनमानस ने राहत कोष में पैसा जमा करवाया तो कांग्रेस पार्टी ने उसका केवल मात्र हिसाब ही मांगा है। सत्ती ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने पिछले साल कोविड-19 के साथ जारी लड़ाई में 9 करोड रुपए प्रदेश सरकार को मदद के रूप में प्रदान किए, जबकि 2.50 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार को भी मदद स्वरूप भेजी गई। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यह बताएं कि उनकी पार्टी ने इस त्रासदी के दौरान सरकार के सहयोग के लिए क्या दिया है। सती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले उस 14 करोड़ रुपये का हिसाब दें जो 14 करोड़ रुपया कांग्रेस के नेताओं ने अपनी ही राष्ट्रीय अध्यक्षा से कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने के नाम पर मांग लिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता विकट परिस्थितियों में लोगों के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे थे तो कांग्रेस के नेता घरों में बैठे बयान बाजी करते नहीं थकते थे। वित्त आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए कांग्रेस के नेता त्रासदी के समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस काल के दौरान बेहतरीन काम किया है, मुकेश अग्निहोत्री से सरकार और भाजपा को कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। अलबत्ता मुकेेश अग्निहोत्री उस 14 करोड़ रुपए का हिसाब जनता को जरूर दें, जो कांग्रेस पार्टी ने जनताा की मदद के लिए खर्च किया और फिर अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा से मांग भी लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कहीं भी ऑक्सीजन, बेड, सैनीटाइजर व मास्क की कमी न रहे इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सत्ती ने कहा कि कोविड रोगी अस्पताल में हो या घर पर हो उनको हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है, स्वयं मुख्यमंत्री ने स्थिति कंट्रोल में रहे इसके लिए हर जिला में दौरा करके प्रशासन से स्थिति का जायजा लिया है। सत्ती ने कहा कि राहत कोष में पहले भी दान दिया है इस बार भी अनेक लोग आगे आ रहे हैं। वहीं कर्मचारियों, विधायकों, मंत्रियों व मुख्यमंत्री ने स्वयं भी सहयोग किया है, ऐसे में कांग्रेस जिस प्रकार से वेतन काटने के मामले पर राजनीति कर रही है वह सही ही नहीं है।उन्होंने कहा कि सबको प्रदेश के हित में खड़े होते हुए इस संकट के समय में मदद के लिए आगे आना चाहिए। सत्ती ने कहा कि सभी वर्ग सरकार के समर्थन में और चाहते हैं कि बेहतर से व्यवस्थाएं कोविड़ को लेकर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र व राजस्थान अनेक स्थानों पर हालत खराब हुई है, ऐसे में हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर रखने का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है।
जयराम का नेतृत्व बेहतर, कांग्रेसी नेतृत्वहींन – सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बेहतर नेतृत्व दे रहे हैं और लगातार हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिछले एक वर्षो में कोरोना काल ने अनेक समस्याएं खड़ी की हैं और सबसे पहली प्राथमिकता हर वर्ग को सुरक्षित रखना है और इसमें भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहनीय कार्य किया है ।उन्हें कहा कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व बेहतर है ओर कांग्रेस की हालत बिना नेतृत्व की है और गुटों में बंटी कांग्रेस की यही परेशानी है।
वीरभद्र कोर्ट पेशी में क्या लेकर जाते थे – सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वीरभद्र कोर्ट पेशी में क्या लेकर जाते थे इसका जवाब भी कांग्रेस को देना चाहिए। प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर लेती आ रही है और हर सरकार में हेलीकॉप्टर रहा है,ओर रहना भी चाहिए कांग्रेस ही या भाजपा यह कोई नई परंपरा नहीं शुरू हुई है । इस बार आपदा और जनजातीय क्षेत्रों को देखते हुए अधिक सीट का हेलीकॉप्टर लिया गया है ,जो हर वातावरण में आपदा के समय कार्य कर सकता है। ऐसे में इस पर सवाल उठाना कांग्रेस की हताशा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की आदत बन गई है कि हर काम में राजनीति करना। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है ,इसलिए कांग्रेस को सरकार की चिंता छोड़ कर अपनी चिंता करनी चाहिए।