जिला ऊना के 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल जबकि 19 वार्ड हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
जसवाल, ऊना, 1 अक्तूबर: जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बाथड़ी के वार्ड नं० 3 में गिरधारी लाल के घर, बड़ोह के वार्ड नं० 1 में ढाखा वाला खूह लिंक रोड़ के उत्तर दिशा में ज्ञान चंद के घर, रामपुर के वार्ड नं० 1 में राज रानी के घर, संगहनेई के वार्ड नं० 6 में जीहवार मोहल्ला गोहर के साथ लगते अमृत लाल और धर्मपाल के घर, डंगोह के वार्ड नं० 5 में दौलतपुर-भद्रकाली रोड़ के दाई ओर मनोज के घर, नंगल जरियालां के वार्ड नं० 2 में दलि बस्ती के दक्षिण दिशा में में पंकज कलोटा के घर से मनोहर लाल के घर, एनएसी दौलतपुर चौक के वार्ड नं० 1 में दौलतपुर-भद्रकाली रोड़ से दौलतपुर-पृथ्वीपुर रोड़ के दाई ओर सांगर एन्ट्ररप्राईजि़ज शॉप, एनएसी दौलतपुर चौक के वार्ड नं० 1 के शेष हिस्से, एमसी ऊना के वार्ड नं० 1 में किशोरी लाल शर्मा के घर, एमसी ऊना के वार्ड नं० 6 में आर्य मंदिर के नजदीक सुरेंद्र के घर, ऊना के वार्ड नं० 6 में एमसी पार्क के नजदीक सुरेंद्र सिंह के घर, बागरू के वार्ड नं० 5 में यशपाल के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त बड़ोह के वार्ड नं० 1 के शेष हिस्से, संगहनेई के वार्ड नं० 6 के शेष हिस्से, डंगोह के वार्ड नं० 5 के शेष हिस्से, नंगल जरियालां के वार्ड नं० 2 के शेष हिस्से, एमसी ऊना के वार्ड नं० 1 में विनोद शर्मा के घर, एमसी ऊना के वार्ड नं० 6 में मनोहर लाल जयतिक के घर से मनमोहन गोपाल जयतिक के घर, ऊना के वार्ड नं० 6 में रामेश चंद और कृष्णा देवी के घर, बागरू के वार्ड नं० 5 के शेष हिस्से को बफर जोन में रखा गया है।
हॉटस्पॉट सूची से 19 क्षेत्र बाहर – डीसी संदीप कुमार ने आदेश जारी कर जिला के 19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिनमें बाथड़ी के वार्ड नं० 4 में महेशवरी फैक्ट्ररी के नजदीक प्रवासियों की झुग्गीयों, कुंगड़त के वार्ड नं० 2 में हनुमान मंदिर के नजदीक लम्बार गली, पुवोआल के वार्ड नं० 5 में मदन की आटा चक्की के उत्तर दिशा में बलबीर के घर, चताड़ा की ऐनक्लेव कोलोनी में नीरज कुमार के घर से चतर सिंह व ऊषा के घर, बसदेहड़ा के वार्ड नं० 9 में बलराम के घर, मदनपुर के वार्ड नं० 3 में सतिंद्र कालिया के घर से मंजू वाला के घर, जलग्रां के वार्ड नं० 8 में गुरिंद्र कौर के घर, नारी के वार्ड नं० 5 में वेद प्रकाश के घर, रक्कड़ कोलोनी के वार्ड नं० 1 में मीनाकक्षी मोदगिल के घर, रक्कड़ कोलोनी के वार्ड नं० 5 में पवन कुमार के घर से शीला देवी के घर, कुरियाला के वार्ड नं० 3 में किरन के घर से रंजना के घर, समूर कलां के वार्ड नं० 1 में नरेश कुमार के घर से प्रलबध लता के घर, दैन के वार्ड नं० 4 में आशीष कुमार के घर से उत्तम चंद के घर, भैरा के वार्ड नं० 1 में कृष्ण कुमार के घर, टकोली के वार्ड नं० 1 में सतीश कुमार के घर, अंबेहड़ा धीरज के वार्ड नं० 2 में पाईप फैक्ट्ररी से कमल नायन के घर, सिंगां के वार्ड नं० 5 में मोहन लाल के घर से अवतार के घर, डंगोली के वार्ड नं० 3 में प्रकाश चंद के घर से पुष्पा देवी के घर को हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। अब यहां 2 अक्तूबर से कर्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।